असल न्यूज़: कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को यूपी गेट पर मंगलवार को भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने संबोधित किया। मंच से टिकैत ने कहा कि यह किसानों का आंदोलन है, सरकार इसे शाहीन बाग न समझे। भले देश में लॉकडाउन लगे, लेकिन किसान नही हटेंगे। राकेश टिकैत ने गाजीपुर बॉर्डर पर शहीद किसान स्मारक का उद्घाटन किया।

वहीं, यूपी गेट पर आंदोलन स्थल से हुंकार भरने के बाद भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत 17 को फिर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के खाप चौधरियों के साथ महापंचायत करेंगे। इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है। सोमवार को यूपी गेट पर किसानों ने भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) को बचाने की मांग की है। संयुक्त किसान मोर्चा ने छह अप्रैल को पूरे देश में एफसीआई गोदामों के बाहर प्रदर्शन करने का एलान किया है।