पूर्वी दिल्ली। शाहदरा जिले के दिलशाद गार्डन के इंडस्ट्री एरिया में फैक्ट्री में अचानक आग लग गई पूरे मामले की जानकारी देते हुए दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि सुबह तकरीबन 8:30 बजे दिलशाद गार्डन इंडस्ट्री एरिया के नजदीक एमटीएनएल के ऑफिस से सूचना आई थी के साथ में बनी फैक्ट्री में अचानक आग लग गई है। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में लगी रही।
आपको बता दें कि आग फैक्ट्री के बेसमेंट में लगी थी और देखते ही देखते इस आग ने चार मंजिला इमारत को अपनी चपेट में ले लिया एक आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग ने काफी मशक्कत किए और दमकल विभाग की 15 गाड़ियों ने इस आग पर काबू पाया फिलहाल दमकल विभाग जांच में जुटा है साथ ही आग लगने के क्या कारण है इसका पता भी लगा रहे हैं।