असल न्यूज़: कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच केजरीवाल सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा कर दी है. मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए बड़ी संख्या में बिहार के प्रवासी अपने प्रदेश की रुख करने लगे हैं.
कोरोना संक्रमण के बेकाबू होते हालात और लॉकडाउन की आशंका को देखते हुए प्रवासियों का दिल्ली से पलायल शुरू हो गया है.

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रवासियों के मन में दोबारा से लॉकडाउन लगने का डर समा गया है. इसलिए बड़ी संख्या में लोग अपने प्रदेश की ओर रुख करने लगे हैं.
आनंद विहार रेलवे टर्मिनल पर पहुंचे ऐसे ही एक प्रवासी ने बताया कि पिछले साल वह लॉकडाउन में दिल्ली में ही फंस गए थे, लेकिन इस बार वह ऐसी किसी परिस्थिति से बचना चाहते हैं, इसलिए घर जा रहे हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नाइट कर्फ्यू की घोषणा करते हुए इसको लेकर गाइडलाइन भी जारी की है. इसमें नाइट कर्फ्यू में किनको छूट मिलेगी इसका उल्लेख किया गया है.