असल न्यूज़: आपको बता दें कि एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को चौका कर रख दिया है गुजरात के तापी जिले में एक बेहद ही हैरान कर देने वाली घटना देखने को मिली जहां एक बकरी ने बूढ़े इंसान जैसे दिखने वाले बच्चे को जन्म दिया. इस बच्चे को देखने के बाद पूरे गांव के लोग हैरान रह गए और पूरे गांव के लोग इस बच्चे को पूजनीय भी मानने लगे.
दरअसल मामला गुजरात के सोनगढ़ तालुका में तापी नदी के तट पर स्थित सेल्टीपाड़ा गांव का है यहां पेशे से किसान अजयभाई वसावा के घर पर बकरी ने एक अजीब आकार के बच्चे को जन्म दिया. इसके चलते पूरा गांव अचंभे में रह गया.

गांव के लोगों में हैरानी तब हुई जब उन्होंने देखा कि बकरी के बच्चे का चेहरा एक बूढ़े आदमी जैसा है जिस पर दाढ़ी भी आई हुई है हालांकि बच्चे के चार पैर और कान बकरी की ही तरह हैं लेकिन शेष शरीर मानव की तरह नजर आ रहा है.
बकरी के बच्चे का माथा, आंख, मुंह और दाढ़ी जैसे कुछ हिस्से इंसान के अंगो जैसे नजर आ रहे हैं. इसके अलावा बकरी के बच्चे की पूछ भी नहीं है हालांकि बकरी का ये बच्चा केवल दस मिनट ही जीवित रहा. स्थानीय लोगों के मुताबिक बकरी का यह बच्चा उनका पूर्वज है. बच्चे की मौत के बाद लोगों ने इसकी पूजा की और दफन कर दिया.