नीति सैन। बवाना औद्योगिक क्षेत्र में महिला से फोन छीन कर भाग रहे आरोपियों को पब्लिक ने जम कर पीटा आपको बता दें महिला काम से छुट्टी कर कर लौट रही थी। उसी दौरान दोनों बाइक सवार बदमाशों ने महिला का फोन छीन लिया और भागने लगे आरोपी के भाग रहे थे। उसी दौरान उनकी बाइक के सामने वाला कार चालक ने ब्रेक लिए और कार से टकरा कर दोनों झपट मार गिर पड़े वही पीछा कर रही पब्लिक ने दोनों को जमकर पीटा।

बवाना उद्योग क्षेत्र में अक्सर लूटपाट का स्नैचिंग जैसी वारदातें काम हो चुकी है शाम के समय अक्सर काम से लौट रहे लोगों के साथ स्नैचिंग लूटपाट जैसी वारदातें होती रहती है लेकिन अबकी बार महिला का फोन छीनने वाले दोनों झपट मारो को पब्लिक ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया।
आरोपी पल्सर बाइक पर सवार थे पब्लिक ने आरोपियों को करीब 15 से 20 मिनट तक जमकर पीटा लात घुसा की बारिश ने जोबट मारो का दिमाग ठिकाने लगा दिया पब्लिक ने दोनों को इतना पीटा के अधूरे हो गए वहीं आरोपियों में से एक के तो पब्लिक ने कपड़े भी फाड़ डाले घटना के बाद बवाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों झपट मारो को कब्जे में लिया और पूछताछ शुरू की।