नीति सैन। राजधानी दिल्ली की सुरक्षा का दम भरने वाली दिल्ली पुलिस कानून व्यवस्था के अलावा भी अपने आचरण और व्यवहार को लेकर सुर्खियों में रहती है. दिल्ली पुलिस के कंझावला थाने की पुलिस टीम ने इस बार कुछ ऐसा ही किया है जब खुद इलाके के लोग कंझावला थाना एसएचओ की जमकर सराहना कर रहे हैं, जो दिल्ली पुलिस के तमाम थानों के लिए लिए एक मिसाल बन रही है. जी हां दिल्ली के रोहिणी जिला के कंझावला थाना की पुलिस टीम ने लोगों को पुलिस के प्रति सोच बदलने पर मजबूर कर दिया है.
दरअसल जब से कंझावला थाना के एसएचओ जरनैल सिंह ने थाने की कमान संभाली है तब से ही थाना क्षेत्र के सभी इलाकों की सूरत बदल गई है. एसएचओ जरनैल सिंह ने थाने का कार्यभार संभालते ही पहले इलाके के लोगों से मुलाकात की, और लोगों में यह भरोसा जगाया कि पुलिस लोगों की दोस्त हैं. इसके अलावा एसएचओ जरनैल सिंह ने स्थानीय लोगों से क्षेत्र की बेसिक समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल की. एसएचओ जरनैल सिंह के नेतृत्व में सबसे पहले अपराध पर लगाम लगाने के लिए इलाके में पुलिस की गश्त बढ़ाई गई.
खुद थाना अध्यक्ष ने इसकी जिम्मेदारी संभालते हुए थाना इलाके के तमाम गांव और कस्बों में गश्त करना शुरू किया. गश्त के दौरान सभी संदिग्ध गतिविधियों पर खास ख्याल रखा गया. दूसरी ओर कंझावला थाना पुलिस टीम के इस कारनामे के बाद इलाके के लोग दिल्ली पुलिस की जमकर सराहना कर रहे हैं. आलम यह है कि इलाके के लोग दिल्ली पुलिस की तारीफ करते नही थक रहे हैं.