शिवानी कौर: देव चौहान और सपना चौधरी की जोड़ी इन दिनों लोगों को खूब पसंद आ रही है। जिस गाने में देव चौहान और सपना चौधरी एक साथ दिखते है वो गाना रिलीज होते ही वायरल हो जाता है, हाल में ही देव चौहान और सपना चौधरी का नया गाना GSC म्यूजिक से ‘लाल दुपट्टा’ (Laal Dupatta) रिलीज हुआ है। में देव चौहान और सपना चौधरी ने एक्टिंग के साथ साथ जोरदार डांस किया है इस गाने ने रिलीज होते ही दर्शकों के बीच धूम मचा दी है. गाने ने रिलीज होने के कुछ घंटे के अंदर ही मिलियन व्यूज पार कर लिए हैं।

देव चौहान और सपना ने एक बार फिर लेटेस्ट गाने से अपने फैंस को हैरान कर दिया है । नए गाने की बात बात करें तो यह 5 मार्च 2022 को GSC म्यूजिक से रिलीज किया गया है और रिलीज होते ही इसे मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। गाने में सपना चौधरी के ओपोजिट देव चौहान नजर आ रहे हैं। गाने को रेणुका पंवार और सुरेन्द्र रोमियो ने आवाज दी है। वही GR ने म्यूजिक दिया है और फरिस्ता ने गाने में डारेक्सन की है।
गाने में फैन्स को जो बात पसंद आ रही है वह है देव चौहान और सपना चौधरी का जोरदार डांस। गाने में दोनों खूब कमरतोड़ लटके-झटके दिखा रहैं है जो फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं और कमेन्ट में अपना प्यार लूटा रहे हैं।