Home Delhi ट्रेकिंग पर निकले विदेशी पर्यटक का 8 दिन बाद भी कोई सुराग

ट्रेकिंग पर निकले विदेशी पर्यटक का 8 दिन बाद भी कोई सुराग

233
0

हिमाचल प्रदेश। पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज के नड्डी गांव के रमणीक पर्यटन स्थल गुना माता में ट्रेकिंग पर निकले विदेशी पर्यटक का 8 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है. डीजीपी संजय कुंडू इस मामले पर कहा कि हम ट्रेकर को ढूंढने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है, इसलिए आगे भी कोशिश रहेगी. खराब मौसम के कारण ट्रेकर को सर्च करने में दिक्कत आ रही है.

विदेश पर्यटक को ढूंढने की कोशिश जारी: उन्होंने बताया कि विदेशी नागरिक की तलाश करने के लिए डॉग स्क्वायड के साथ ड्रोन की भी मदद ली जा रही है. उन्होंने कहा कि, पुलिस, एसडीआरएफ, पर्वतारोहण केंद्र, स्थानीय ट्रेकर्स के माध्यम से उसे ढूंढा जा रहा है. उन्होंने कहा कि ट्रेकर की जीपीएस से लोकेशन ट्रेस की जा रही है.

DGP बोले- तलाश जारी.
क्या है पूरा मामला: जानकारी के अनुसार पर्यटक अमेरिका का रहने वाला है और उसका नाम मैक्समिलियन लोरेंज है. वह नड्डी गांव के आरा कैंप में पिछले 15 दिनों से ठहरा हुआ था. 7 नवंबर को वह गुना माता ट्रेक पर निकल गया, इसके बाद उसने आठ नवंबर आरा कैंप के प्रबंधक को संदेश भेजा था कि वह रास्ता भटक गया है. आरा कैंप के प्रबंधक ने मैक्समिलियन लोरेंज के लापता होने की सूचना थाने में लिखवाई.

पर्यटक की तलाश में मौसम बन रहा बाधा: वहीं, सूचना मिलते ही कांगड़ा पुलिस और जिला प्रशासन हरकत में आ गए. एसडीआरएफ के साथ रेस्क्यू टीम को रवाना कर दिया गया. मौसम खराब होने के चलते अभी तक लापता मैक्समिलियन लोरेंज का कोई पता नहीं चल सका. वहीं, इस संबंध में एसडीआरएफ के डीएसपी सुनील राणा ने बताया कि अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी रोहित राठौर ने पत्र लिखकर एसडीआरएफ टीम को अमेरिकन पर्यटक को ढूंढने के निर्देश दिए गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here