श्रद्धा वालकर हत्याकांड में अभी तक पुलिस को कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगा है। श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब का पॉलीग्राफिक टेस्ट आज पूरा हो सकता है।
श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट शुक्रवार को किया गया। इस दौरान उससे कई सवाल पूछे गए। आफताब सभी प्रश्नों का जवाब दे रहा है। उसने बताया कि वह श्रद्धा से नफरत करने लगा था। उसने दृश्यम फिल्म देखकर हत्या करने की योजना बनाई थी। आफताब से आज शनिवार को भी पूछताछ की जाएगी।