Home Crime महिला टीचर को ‘आई लव यू’ कहकर परेशान करते थे तीन छात्र,...

महिला टीचर को ‘आई लव यू’ कहकर परेशान करते थे तीन छात्र, वीडियो किया वायरल, अब हुए अरेस्ट

165
0

मेरठ के किठौर इलाके के एक इंटरमीडिएट कॉलेज में कथित तौर पर अश्लील टिप्पणी करने और शिक्षिका से छेड़छाड़ करने की कोशिश करने के आरोप में तीन नाबालिग छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया गया है. छात्रों ने इसका वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. वीडियो में छात्रों को शिक्षक को ‘जान’ कहकर संबोधित करते और ‘आई लव यू’ कहते हुए सुना जा सकता है.

क्या है पूरा मामला?
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, 20 साल की उम्र की महिला शिक्षिका ने शुक्रवार को शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि 12वीं कक्षा के तीन छात्र पिछले कुछ हफ्तों से उसे परेशान कर रहे हैं. वह कई बार उसके स्कूल जाने और घर वापस आने पर अश्लील कमेंट कर रहे थे. पुलिस अधिकारी ने कहा कि शिक्षिका ने बताया कि उसने छात्रों के माता-पिता से शिकायत की, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की. इसी के साथ तीन नाबालिग छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया गया है.

पुलिस ने तीनों छात्रों को हिरासत में लिया
किठौर की सर्किल ऑफिसर सुचिता सिंह ने कहा, शिक्षिका की शिकायत पर तीन छात्रों के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 (किसी महिला की लज्जा भंग करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल), 500 (मानहानि) और आईटी अधिनियम की संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस सूत्र ने कहा, तीनों छात्रों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं छात्रों ने इसका वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. वीडियो में छात्रों को शिक्षक को ‘जान’ कहकर संबोधित करते और ‘आई लव यू’ कहते नजर आ रहे थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here