उत्तरी दिल्ली के सदर बाजार इलाके में चाकू घोंपकर मधुबनी बिहार निवासी मोहम्मद शाहिद (22) की हत्या कर दी गई। सड़क से गुजरने के दौरान शाहिद का दो किशोरों से झगड़ा हो गया था। दोनों नशे में थे। कहासुनी के दौरान आरोपियों ने शाहिद पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिए। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी लड़कों की पहचान की और पकड़ लिया।
पुलिस के मुताबिक, बुधवार रात करीब 7:28 बजे सूचना मिली कि हरि मंदिर बालिका विद्यालय के पास एक युवक खून से लथपथ पड़ा हुआ है। पुलिस ने घायल को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। शुरुआत में युवक की पहचान नहीं हुई। थाना प्रभारी कन्हैया लाल यादव व अन्यों की टीम ने सीसीटीवी से पड़ताल की। इसके बाद आरोपियों की पहचान कर ली गई। एक आरोपी को नबी करीम थाना पुलिस ने दबोच लिया जबकि दूसरे को स्थानीय पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों ने झगड़ा होने की बात कही।
युवक ने दोनों को गाली दी थी। इसके बाद गुस्से में उन्होंने कमर, गर्दन, सीने और शरीर के दूसरे हिस्सों पर चाकू घोंप दिए। शाहिद एक निजी कंपनी में एसी रिपेयरिंग का काम करता था। बिहार से उसके परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
रंजिश में दुकानदार पर चाकू से हमला
महेंद्र पार्क इलाके में पुरानी रंजिश में तीन हमलावरों ने एक दुकानदार पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घटना के समय दुकानदार स्कूटी में पेट्रोल भरवाने के लिए पंप पर गया था। घायल दुकानदार के दोस्त ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित के बयान पर पुलिस ने नामजद हमलावरों के खिलाफ गंभीर चोट पहुंचाने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है। पीड़ित दुकानदार की पहचान पुनीत अरोड़ा के रूप में हुई है। वह अपने परिवार के साथ जहांगीरपुरी इलाके में रहता है।
केवल पार्क इलाके में उसकी अरोड़ा कम्युनिकेशन के नाम से दुकान है। पुनीत ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह मंगलवार रात करीब पौने दस बजे वह जहांगीरपुरी के सिद्धू पेट्रोल पंप पर स्कूटी में तेल डलवाने गया था। वहां पर इलाके का रहने वाला मानिक मेहरा, उसका दोस्त कालू और एक अन्य युवक पहुंच गए। तीनों ने उसका रास्ता रोक लिया और मारपीट करने लगे। इसी दौरान हमलावरों ने चाकू निकाल लिया और उसके पैर, जांघ और कमर पर चाकू से हमला कर दिया।
घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पेट्रोल पंप पर पहुंचे पुनीत के दोस्त सुरजीत ने उसे अपनी बाइक से बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल से मिली सूचना के बाद पुलिस वहां पहुंची। पुलिस ने पुनीत का बयान दर्ज किया।
छात्र को चाकू मारा
बिंदापुर में बदमाशों ने नौवीं के छात्र को चाकू मारकर घायल कर दिया। छात्र ने बदमाशों को एक लड़की के बैग से चोरी करते देख लिया था और लड़की को बता दिया था। छात्र का इलाज करवाने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, 16 वर्षीय छात्र परिजनों के साथ उत्तम नगर में रहता है। वह बाल सर्वोदय विद्यालय में पढ़ता है।
मंगलवार शाम छुट्टी होने पर वह स्कूल से पैदल ही घर लौट रहा था। उसने ईस्ट मेट्रो स्टेशन के पास दो बदमाशों को एक लड़की के पिट्ठू बैग से चोरी करने का प्रयास करते देखा। वह भागकर लड़की के पास गया और उसे बदमाशों की हरकत के बारे में बताया। इस पर बदमाश छात्र को पकड़कर पीटने लगे। इस बीच एक बदमाश ने चाकू निकालकर छात्र की कनपटी पर वार कर दिया।