Home Crime Delhi: युवती को कार में आगे बिठाकर विशाखापट्टनम से लाते थे गांजा,...

Delhi: युवती को कार में आगे बिठाकर विशाखापट्टनम से लाते थे गांजा, दिल्ली-एनसीआर और यूपी में करते थे सप्लाई

136
0

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर सीमापुरी के हिस्ट्रीशीटर व युवती समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी विशाखापट्टनम, आंध्रप्रदेश से इनोवा में गांजा लाकर दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई करते थे।

पुलिस से बचने के लिए युवती को कार में आगे बिठाते थे, ताकि पुलिस को परिवार का अहसास हो। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 72.2 किलो गांजा बरामद किया गया है। आरोपी दिल्ली, एनसीआर व यूपी में कई हजारों किलो गांजा खपा चुके हैं।

अपराध शाखा के विशेष पुलिस आयुक्त रविंद्र यादव के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बिहार निवासी नूर मोहम्मद (39), उज्जवल कुमार (23), असम निवासी लक्ष्मी सिंह (25) और सीमापुरी, दिल्ली निवासी आजाद उर्फ राकल (38) के रूप में हुई है।

नूर मोहम्मद के खिलाफ बिहार में एनडीपीएस एक्ट का पहले से एक मामला दर्ज है। आजाद के खिलाफ 17 आपराधिक मामले दर्ज हैं। एसीपी राजकुमार शाह की देखरेख में इंस्पेक्टर आशीष डाहिमा की टीम मादक पदार्थों के तस्करों पर नजर रखे हुई थी।
इस बीच सूचना मिली कि विशाखापट्टनम से गांजा दिल्ली-एनसीआर में आ रहा है। एसआई मोनू चौहान व एएसआई रामबीर की टीम ने जेएंडके पॉकेट, दिलशाद गार्डन में घेराबंदी की।

आरोपी जब आंध्रप्रदेश नंबर की इनोवा से पहुंचे और आजाद को गांजा की खेप देने लगे तो पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया। युवती लक्ष्मी सिंह कार में आगे ड्राइवर सीट की बगल में बैठी हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here