प्रदीप सिंह उज्जैन। दिल्ली के बेगमपुर इलाके में एक किशोरी से दुष्कर्म का शिकार हुई है. हालांकि इस मामले में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी लड़के को गिरफ्तार भी कर लिया है. दरअसल मिली जानकारी के अनुसार 16 साल की किशोरी बेगमपुर इलाके में रहती है, और वह सरकारी स्कूल से पढ़ाई करती है. बेगमपुर पुलिस को दी गई एक शिकायत में किशोरी ने बताया कि कर्मपुरा इलाके में उसकी नानी रहती है.
जहां वह अक्सर जाया करती थी. किशोरी के मुताबिक नानी के पड़ोस में ही आरोपी परिवार के साथ रहता है. किशोरी की माने तो जब भी वह नानी के घर जाती थी, आरोपी उससे मिलने व बातचीत करने की कोशिश करता था. इतना ही नहीं आरोपी कई बार उसका स्कूल जाते हुए भी पीछा किया करता था. हालांकि इस संबंध में किशोरी ने परिवार वालों को भी अवगत कराया था.
जानकारी मिलने के बाद किशोरी के परिवार वालों ने आरोपी और उसके परिवार वालों से बातचीत भी की थी. किशोरी के मुताबिक अक्टूबर महीने में जब वह स्कूल गई, तो उसी समय आरोपी से उसको बहला फूसलाकर ले जाकर जबरन दुष्कर्म किया. साथ ही उसने धमकी भी दी थी जिसके कारण वह परिवार को आप बीती नहीं बता सकी थी.
बीते 29 नवंबर को जब वह घर पर नहीं पहुंची तो परिवार वालों ने आरोपी के घर पर जाकर उसके बारे में पूछताछ की. इस बीच किशोरी ने परिवार से संपर्क कर बताया कि वह कनाट प्लेस इलाके में है, जिसको मौके पर पहुंचकर घर ले आए. घर पहुंचने के बाद किशोरी ने परिवार को अपने साथ दुष्कर्म होने की बात बताई. जिसके बाद परिवार ने बेगमपुर थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.
जिले के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्यवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. फिल्हाल पुलिस अब आगे पूछताछ कर विधिक कार्यवाही में जुट गई.