Home Crime Delhi Police: मूसेवाला केस सुलझाने वाले स्पेशल सेल के 12 अधिकारियों को...

Delhi Police: मूसेवाला केस सुलझाने वाले स्पेशल सेल के 12 अधिकारियों को दी गई Y कैटेगरी सुरक्षा, मिली थी धमकी

178
0

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को सुलझाने में शामिल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के 12 अधिकारियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। स्पेशल सीपी एच.एस. धालीवाल, डीसीपी स्पेशल सेल मनीषी चंद्रा, डीसीपी राजीव रंजन के लिए Y श्रेणी की सुरक्षा को मंजूरी दी गई है। दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी दी है।

आपको बता दें कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के समर्थन से भारत में आतंक फैला रहे खालिस्तान आतंकी लखबीर सिंह उर्फ लंडा ने दिल्ली पुलिस को खुली धमकी दी थी। उसने धमकी दी थी कि अगर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पंजाब में कदम रखा तो ठीक नहीं होगा। स्पेशल सेल के सभी अफसरों की फोटो उसके पास है। उसने ये धमकी सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर 16 नवंबर को दी थी।

हालांकि लंडा की धमकी के बावजूद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल पंजाब पहुंची और वहां से 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया। एक पुराने केस में बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था। इन सभी को पुलिस ने रिमांड पर लिया था और अब न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। हालांकि गैंगस्टर लखबीर सिंह उर्फ लंडा की धमकी के बाद इन सभी अफसरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। लखबीर सिंह उर्फ लंडा ने धमकी दी थी कि दिल्ली पुलिस के किसी भी अफसर ने अगर पंजाब में कदम रखा तो उसका अंजाम बुरा होगा।

इतना ही नहीं उसने गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी की हत्या करवाने का दावा भी किया था। लखबीर सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख कर दावा किया था कि उसने इटली में गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी का मर्डर करवा दिया है। हरप्रीत उर्फ हैप्पी इंडियन एजेंसी का वांटेड है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here