नीति सैन। बाहरी उत्तरी दिल्ली के अलीपुर थाना पुलिस की टीम ने खामपुर पेट्रोल पंप के पास हुई मोबाइल फोन की लूट की वारदात को सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से छीना गया मोबाइल फोन व चोरी की तीन बाईके भी बरामद की गई है. शिकायत मिलने के बाद अलीपुर थाना पुलिस की टीम खामपुर पेट्रोल पंप के पास पहुंची और वहां के सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया साथ ही साथ अलीपुर थाना पुलिस की टीम ने छीने के मोबाइल फोन को ट्रैकिंग पर लगाया।
जिसकी लोकेशन भलस्वा डेरी में दिखाई दी। जिस पर कार्रवाई करते हुए एसएचओ अलीपुर सतेंद्र पाल सिंह तोमर व इंस्पेक्टर राजीव कुमार के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर सचिन, हेड कांस्टेबल नवीन, कॉन्स्टेबल योगेश व कॉन्स्टेबल गोविंद की टीम ने भलस्वा डेरी इलाके में छापेमारी शुरू की जिसके बाद अलीपुर थाना पुलिस की प्रहार की टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन कुख्यात लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शिवा उर्फ वीरू सिंधु गांव के रूप में हुई है जो कि पहले भी डकैती व झपटमारी की तीन वारदातों में शामिल बताया जा रहा है. वही दूसरे आरोपी की पहचान राहुल सोनीपत कुंडली के रूप में हुई है. आरोपी राहुल की निशानदेही पर दिल्ली पुलिस की टीम ने वारदात में इस्तेमाल बाइक व उसके अलावा दो बाइक और भी बरामद की है। तीसरे आरोपी की पहचान सनी पासवान के रूप में हुई है।
आरोपियों ने दिल्ली पुलिस को बताया कि आसानी से पैसे कमाने की चाह में आरोपी राहगीरों के साथ लूटपाट व ऑटो लिफ्टिंग की वारदातों को अंजाम देते थे. वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अलीपुर थाना पुलिस की टीम ने चार अपराधिक मामले भी सुलझाए हैं।