Home Uncategorized जयपुर के होटल में केरल की युवती से रेप:साथ घूमने आए फ्रेंड...

जयपुर के होटल में केरल की युवती से रेप:साथ घूमने आए फ्रेंड ने किया दुष्कर्म, शादी का वादा कर विदेश भागा

170
0

सांगानेर थाना इलाके स्थित एक होटल में केरला की रहने वाली युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीडिता का आरोप है कि आरोपित युवक ने शादी का झांसा देकर होटल में तीन दिन तक शारीरिक संबंध बनाए। पुलिस ने पीडिता के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

थानाधिकारी महेंद्र यादव ने बताया 29 वर्षीय पीड़िता और आरोपी जोशी कुरियन दोनों ही केरला के रहने वाले है और तलाकशुदा है। एक मैरिज ब्यूरो साइट पर पीड़िता की जोशी से जान पहचान हुई थी। घटनाक्रम के मुताबिक पीड़िता नवंबर माह के लास्ट में बुटीक का सामन खरीदने जयपुर आई थी। इसी दौरान मोबाइल पर बातचीत के बाद आरोपी जोशी कुरियन 4 दिसंबर को जयपुर आया। वह यहां इलाके स्थित होटल एयरपोर्ट व्यू में ठहरा। आरोप है जोशी ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर होटल में तीन दिन तक शारीरिक संबंध बनाए और 7 दिसंबर को वह विदेश चला गया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here