Home Crime खुद को लगाई आग: शराब पीने के बाद पत्नी से हो गया...

खुद को लगाई आग: शराब पीने के बाद पत्नी से हो गया था विवाद, बुझाने के प्रयास में परिवार के चार और सदस्य झुलसे

162
0

दिल्ली के फतेहपुर बेरी क्षेत्र में एक व्यक्ति ने शराब पीने को लेकर पत्नी से हुए विवाद के बाद खुद को ही घर में आग लगा ली। इसमें उसके आठ माह के बेटे समेत घर के पांच सदस्य घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि फतेहपुर बेरी थाना पुलिस के बाद शुक्रवार देर रात कॉल पहुंची कि हरस्वरूप कॉलोनी में एफ ब्लॉक स्थित एक घर में आग लग गई है। अंदर कोई नहीं फंसा है। इसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और वहां पाया कि पांच लोग- अभिनय गुप्ता (35), नेहा गुप्ता (30), प्रशिला गुप्ता (65), मास्टर रिहान (6) और शिवांश (आठ माह) घायल हो गए हैं।

पुलिस ने बताया कि घायलों को तत्काल एम्स और सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया। पड़ोस में पूछताछ करने पर पता चला कि अभिनय गुप्ता का उसके परिजनों से विवाद हो गया था। इसके बाद उसने खुद पर केरोसिन तेल उड़ेल कर आग लगा ली थी। बाहर से बंद उसी कमरे में घर के अन्य सदस्य भी थे। आग बुझाने के चक्कर में परिजन झुलस गए।

पुलिस ने आगे बताया कि अभिनय और उसकी मां को एम्स के बर्न वार्ड में जबकि शेष तीन घायलों को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभिनय गुप्ता 50 प्रतिशत जल गया है जबकि उसकी मां 20 प्रतिशत जल गई हैं और उन्हें सांस लेने में भी परेशानी हो रही है, जिस कारण उनका बयान नहीं लिया जा सका। अभिनय की पत्नी और दो बच्चों के हाथ और पैरों में हल्की चोटें हैं। मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई थी और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here