Home Uncategorized Ayushman Card: आप भी करवा सकते हैं मुफ्त में 5 लाख रुपये...

Ayushman Card: आप भी करवा सकते हैं मुफ्त में 5 लाख रुपये तक का इलाज, बस पहले जरूर कर लें ये एक छोटा सा काम

142
0

पेंशन, बीमा, रोजगार, शिक्षा, मुफ्त व सस्ता राशन, आवास मुहैया करवाने जैसी कई तरह की योजनाएं हमारे देश में चल रही हैं। इन योजनाओं का उद्धेश्य हर जरूरतमंद और गरीब वर्ग तक मदद पहुंचाना है। ठीक ऐसे ही सरकार एक और ऐसी योजना चलाती है, जो लोगों को मुफ्त योजनाएं मुहैया कराती है। दरअसल, इस योजना का नाम आयुष्मान भारत योजना था, लेकिन अब इसका नाम बदलकर ‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मुख्यमंत्री योजना’ कर दिया गया है। इस योजना में किसी तरह का कोई प्रीमियम नहीं देना होता है। बस इसके लिए एक नियम ये है कि अगर आप ये कार्ड बनवाकर लाभ लेना चाहते हैं, तो आपको अपनी पात्रता चेक करनी होगी। तो चलिए जानते हैं आप ये कैसे चेक कर सकते हैं

दरअसल, इस योजना के अंतर्गत पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं, जिसके बाद कार्डधारक सूचीबद्ध अस्पातलों में अपना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकता है।

ये रहा पात्रता चेक करने का तरीका:-

स्टेप 1
अगर आप भी चाहते हैं कि आपका आयु्ष्मान कार्ड बन जाए, तो इसके लिए आपको सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाना होगा।

स्टेप 2
इसके बाद आपको ‘Am I Eligible’ वाले विकल्प पर क्लिक करना है और अपने मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करना है।

स्टेप 3
फिर आपको अपना राज्य चुनना है, जहां के आप निवासी हैं। अब राशन कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर से सर्च करके आप अपनी पात्रता चेक कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here