Home Delhi Delhi : कनॉट प्लेस में रेस्तरां के सामने खुले में परोसा जाएगा...

Delhi : कनॉट प्लेस में रेस्तरां के सामने खुले में परोसा जाएगा खाना, सलाह के लिए एनडीएमसी ने भेजा प्रस्ताव

117
0

दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस के इनर सर्किल में अब होटल व रेस्टोरेंट मालिक खुले में खाना परोस सकेंगे। जिन होटल व रेस्टोरेंट के ग्राउंड फ्लोर पर खुली जगह है, वे वहां टेबल लगाकर मेहमानों को खाना खिला सकेंगे। हालांकि शराब परोसने पर पाबंदी रहेगी।

नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने जी-20 सम्मेलन को देखते हुए प्रस्ताव तैयार किया है। एनडीएमसी ने राय लेने के लिए प्रस्ताव को पुलिस, ट्रैफिक पुलिस व दमकल विभाग को भेजा है। इस प्रस्ताव पर पुलिस जल्द ही राय देगी। एनडीएमसी सूत्रों को कहना है कि अगर ये योजना सफल होती है तो जल्द ही इसे पूरी दिल्ली में लागू किया जाएगा।

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एनडीएमसी के हेल्थ लाइसेंसिंग विभाग की ओर से एक प्रस्ताव दिल्ली पुलिस के पास आया है। इस प्रस्ताव के तहत कनॉट प्लेस के इनर सर्किल में स्थित होटल व रेस्तरां मालिक ग्राउंड फ्लोर पर स्थित खुली जगह पर टेबल लगाकर मेहमानों को खाना खिला सकेंगे।

लांकि होटल व रेस्तरां मालिक को खुली जगह को कवर करने की अनुमति नहीं होगी। होटल व रेस्टोरेंट मालिक मेहमानों को खुली जगह पर रात नौ बजे से एक बजे तक ही खाना खिला सकेंगे। हालांकि शराब परोसने की अनुमति नहीं होगी। होटल व रेस्तरां के सामने स्थित खुली जगह पर बनने वाले ये फूड कोर्ट सप्ताह में तीन दिन शुक्रवार, शनिवार व रविवार को ही खोले जा सकेंगे।

एनडीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि खुली जगह पर सिर्फ खाना परोसने व खिलाने की अनुमति होगी। फूड कोर्ट में खाना बनाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। प्रस्ताव में ये भी कहा गया है कि होटल व रेस्तरां मालिक को खुले में खाना खिलाने के लिए पुलिस, ट्रैफिक पुलिस व दमकल विभाग से अनुमति लेना अनिवार्य लोगा। पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रस्ताव पर दिल्ली पुलिस जल्द ही राय एनडीएमसी को भेज देगी। अभी ये प्रस्ताव कनॉट प्लेस के इनर सर्किल के लिए तैयार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here