Home Delhi Delhi SHO Dance: ‘मेरे बालम थानेदार’ गाने पर दिल्ली के थानेदार ने...

Delhi SHO Dance: ‘मेरे बालम थानेदार’ गाने पर दिल्ली के थानेदार ने लगाए ठुमके, वायरल हुआ VIDEO

215
0

दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक इंस्पेक्टर वर्दी में “मेरे बालम थानेदार” गाने पर डांस करते हुए दिखाई रहा है। बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर श्रीनिवास नारायणा थाने का एसएचओ है। इसके परिवार में रिंग सेरेमनी का कार्यक्रम था। उसी दौरान एसएचओ गाने पर डांस करने लगा।

सूत्रों के मुताबिक एसएचओ साहब ने परिवारिक कार्यक्रम होने की वजह से छुट्टी ले रखी थी। जिसके बाद भी गाने पर डांस करने के लिए वर्दी पहनकर कार्यक्रम में पहुंचा और “मेरे बालम थानेदार” गाने पर डांस करने लगा। गाने पर डांस के दौरान उनके साथ थाने का स्टाफ भी नजर आया।

मेरे बालम थानेदार गाने की धुन पर डांस करने वाले थानेदार साहब गाने में इतना डूबे कि वर्दी की मर्यादा तक भूल गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here