Home Crime ‘तीसरी आंख’ ने पकड़वाया: पहली बार सामान नहीं ले जा पाया तो...

‘तीसरी आंख’ ने पकड़वाया: पहली बार सामान नहीं ले जा पाया तो दोबारा चोरी करने घुसा, ऐसे पकड़ा गया नाबालिग

173
0

दक्षिण दिल्ली के पॉश इलाके डिफेंस कॉलोनी में स्थित एक कोठी में चार दिन में दो बार चोरी करने वाले नाबालिग को पुलिस ने पकड़ लिया है। वारदात के दौरान पहली बार में महंगा सामान नहीं ले जा पाया तो आरोपी चोरी करने फिर से कोठी में घुस गया और महंगा सामान चुराकर ले गया। आरोपी सीसीटीवी कैमरों के जरिए पुलिस के हत्थे चढ़ा है। पुलिस उससे पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

अमनराज खन्ना डिफेंस कॉलोनी ई-ब्लाक में दूसरी मंजिल पर परिवार के साथ रहते हैं। वह अमेरिकन कंपनी में एग्जीक्यूटिव हैं। उनकी कोठी में 10 व 11 दिसंबर की रात चोरी हो गई थी। चोर घर से आईपैड, कई मोबाइल फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान के साथ प्राचीन काल के करीब 12 हजार सिक्के चुरा कर ले गया था।

चोरी वारदात सुबह करीब चार बजे हुई थी। डिफेंस कॉलोनी थाना पुलिस मामला दर्जकर जांच कर रही थी। इसके बाद 13 व 14 दिसंबर की रात चोर फिर उनके घर में घुस गया। हालांकि इस बार अमनराज खन्ना जग गए और चोर उन्हें देखकर भाग गया। डिफेंस कॉलोनी थाना पुलिस ने फिर से एफआईआर दर्ज की।

सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से पकड़ा गया
एसीपी नरेश सोलंकी की देखरेख में इंस्पेक्टर विजयपाल दहिया, एएसआई राजेश बैसोया व एएसआई विजू मोन की टीम जांच कर रही थी। पुलिस टीम ने घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। इसके बाद इंस्पेक्टर विजयपाल दहिया की टीम ने जांच के बाद एक नाबालिग को पकड़ लिया। नाबालिग ने बताया कि वह गढ़ी में रहता है और उसने साथी के साथ वारदात को अंजाम दिया था। नाबालिग के कब्जे से चोरी का आईपैड, टैब व प्राचीन सिक्के बरामद किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here