Home Delhi Delhi News: दिल्ली में 1 से 15 जनवरी तक बंद रहेंगे सरकारी...

Delhi News: दिल्ली में 1 से 15 जनवरी तक बंद रहेंगे सरकारी स्कूल, प्रदेश सरकार ने की शीतकालीन अवकाश की घोषणा

186
0

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में एक से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेंगे। पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल बंद रहेंगे। जबकि दो जनवरी से 14 जनवरी तक नौंवीं से 12वीं तक छात्र परीक्षाओं की तैयारी करेंगे। इस दौरान छात्रों के लिए उपचारात्मक कक्षाएं लगेंगी। इनमें पाठ्यक्रम का अभ्यास कराकर उनके सीखने के स्तर में सुधार किया जाएगा। इन कक्षाओं में छात्रों के उन विषयों पर भी जोर दिया जाएगा, जिनमें बच्चे बेहद कमजोर हैं।

सुबह की पाली के स्कूलों में यह कक्षाएं सुबह 8:30 बजे से दोपहर 12:50 बजे तक लगेंगी, जबकि शाम की पाली वाले स्कूलों में दोपहर 1:30 बजे से शाम 5:50 तक कक्षाएं लगेंगी। नौवीं व 10वीं की कक्षाओं के लिए अंग्रेजी, विज्ञान, गणित विषय को अनिवार्य रूप से पढ़ाया जाएगा। शिक्षा निदेशालय के मुताबिक, स्कूलों को इन कक्षाओं को प्रतिदिन एक घंटे लगाना होगा। इन कक्षाओं के विषय में अभिभावकों के संज्ञान में भी लाना होगा, जिससे कि सभी बच्चे कक्षाओं में उपस्थित हों। स्कूल प्रमुखों को सुनिश्चित करना होगा कि सभी छात्र इन कक्षाओं में उपस्थित रहें।

शिक्षा निदेशालय की ओर से स्कूल प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि शिक्षक 10वीं व 12वीं प्री-बोर्ड के क्वैश्चन पेपर का अभ्यास कराएं। शिक्षक छात्रों को गाइड करें कि उन्हें सही तरीके से प्रश्नों को कैसे हल करना है। इस दौरान शिक्षकों को बच्चों की ताकत व कमजोरी की पहचान कर उन पर ध्यान देना होगा। बच्चों को इन कक्षाओं में स्कूल की वर्दी में ही आना है। इन कक्षाओं में बच्चों की उपस्थिति अनिवार्य है। निदेशालय के अनुसार जिला उपशिक्षा निदेशक प्रतिदिन दो स्कूलों में जाकर देखेंगे कि यह उपचारात्मक कक्षाएं सही तरीके से चलें। इस दौरान शिक्षकों को बच्चों की ताकत व कमजोरी की पहचान कर उन पर ध्यान देना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here