असल न्यूज़। बाहरी उत्तरी दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की टीम ने अवैध हथियारों की आपूर्ति करने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुए 6 हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया है जिसमें से आरोपियों के पास से चार ऑटोमेटिक पिस्टल, 12 देसी कट्टे, 17 जिंदा कारतूस दो धारदार हथियार बरामद किए गए हैं जिले के डीजीपी ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी राजधानी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जंग शुरु को हथियार सप्लाई किया करते थे लेकिन बाहरी उत्तरी दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की टीम ने 6 आरोपियों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया है मुखबिर खास की सूचना पर ट्रैप लगाकर इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
बाहरी उत्तरी जिले के स्पेशल स्टाफ के एसीपी यशपाल सिंह व इंस्पेक्टर के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर हिमांशु व जानकारी को एचसी सतीश राठी और सीटी दोनों द्वारा सत्यापित और विकसित किया गया था। रविकांत और एसआई हिमांशु बाल्यान को भी अवगत कराया गया। सभी तथ्यों की पुष्टि करने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जानकारी साझा की गई और एक समर्पित टीम गठित की गई जिसका नेतृत्व एसआई हिमांशु बाल्यान ने किया। पहले ऑपरेशन में बाहरी उत्तरी दिल्ली स्पेशल स्टाफ की टीम ने मुखबिर की निशानदेही पर भलस्वा डेयरी के झील के पास जाल बिछाया. सूचना की गंभीरता को देखते हुए और दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध आग्नेयास्त्रों की आपूर्ति पर जांच करने के लिए, एसआई जगबीर सिंह खत्री, एसआई हिमांशु बाल्यान, एएसआई संदीप बलियान, एएसआई अनिल मलिक, एएसआई नरेंद्र, एचसी प्यारे की एक समर्पित टीम लाल, एचसी सुरेश, एचसी सतीश राठी, एचसी संदीप, एचसी आशाराम, एचसी मुकेश, सीटी। रविकांत और सी.टी. दीपांशु का गठन किया गया.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान (1)नीरज उर्फ़ सोनू निवासी पताशेवाली गली बवाना के रूप में हुई है , (2)दिनेश उर्फ़ नम्बरी सनी मंदिर के पास कड़ी विहार नथुपुरा दिल्ली के रूप में हुई है, (3)कुशाल पाल सिंह, गांव नयाबास थाना गोंडा जिला अलीगढ़, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है, (4) पुष्पेंदर, गांव भाईयां, थाना गोंडा, तहसीलास, जिला अलीगढ़, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है, (5) सोनल मिश्रा निवासी शाहाबाद डेरी एक चाकूबाज है और थाना शाहबाद डेरी का बीसी है, जो पहले डकैती और चोरी के मामलों में शामिल था (6) सराफत निवासी मेट्रो विहार फेज-2, होलम्बी कलां दिल्ली चाकूबाज है जो पहले 02 आपराधिक मामलों में शामिल है फ़िलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में जुटी है स्पेशल स्टाफ की टीम स्पेशल स्टाफ की टीम का दावा है कि इनकी गिरफ्तारी के बाद राजधानी दिल्ली के कई गैंगस्टर पर भी शिकंजा कसा जाएगा वहीं से यह भी पता लगाया जा रहा है कि अवैध हथियारों की खेप लेकर राजधानी दिल्ली में यह कहां से दाखिल हुए थे और उनके साथ और कितने लोग अवैध हथियारों की तस्करी में जुड़े हुए.