Home corona Delhi: राजधानी में डेंगू के डंक ने पसारे पैर, दो लोगों की...

Delhi: राजधानी में डेंगू के डंक ने पसारे पैर, दो लोगों की मौत, 247 नये मामले आए सामने

209
0

राजधानी दिल्ली में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली में दो और लोगों की डेंगू से मौत की पुष्टि हुई है। राष्ट्रीय राजधानी में इस साल कुल सात मौतें हुई हैं। 247 नए मामले भी आए।

डेंगू के लक्षण इंफेक्शन के लगभग 4 या 6 दिन बाद दिखते हैं

1.तेज बुखार

  1. सिर दर्द
  2. आंखों में दर्द
  3. मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द
    5.थकान
    6.जी मिचलाना
    7.उल्टी होना
    8.त्वचा पर लाल निशान

डेंगू का इलाज
डेंगू के लिए कोई खास दवा या सटीक इलाज उपलब्ध नहीं है. इसमें कुछ घरेलू नुस्खे बड़े कारगर हो सकते हैं. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए। अत्यधिक गंभीर मामलों में मरीज को इलेक्ट्रोलाइट सप्लीमेंट देने चाहिए। कुछ मामलों में ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग और ब्लड ट्रांस्फ्यूजन के जरिए भी इलाज किया जाता है। आप खुद से एस्पिरिन या इबुप्रोफेन जैसी दवाओं का सेवन भूलकर भी ना करें।

डेंगू से बचाव
जितना हो सके मॉस्किटो रेपलेंट्स, मच्छरदानी का इस्तेमाल करें। घर के दरवाजे और खिड़कियों को शाम होने से पहले बदं कर दें। शरीर को पूरी तरह से कवर करने वाले कपड़े पहनें। सुनिश्चित करें कि आसपास पानी इकट्ठा ना हो। कूलर का पानी बदलते रहें पानी को ढक कर रखें बाहरी पक्षी या पालतू जानवरों के पानी को नियमित रूप से बदलते रहें ।

डेंगू के मरीज डाइट का रखें ध्यान
डेंगू से पीड़ित मरीज को डाइट का ध्यान रखना सबसे ज्यादा जरूरी है डेंगू के मरीज के शरीर में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए। इसलिए समय-समय पर मरीज को पानी, जूस, नारियल पानी या हो सके तो बकरी का दूध लेना चाहिए। बकरी का दूध प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए काफी अच्छा माना जाता है। हालांकि, कई एक्सपर्ट्स का ये भी कहना है कि अगर आप चाहें तो पपीते का पत्ता भी डाइट में शामिल कर सकते हैं, जो प्लेटलेट्स काउंट बढ़ाने में काफी ज्यादा फायदेमंद है। वहीं खाने के नाम पर मरीजों को तला-भुना मसालेदार से बिल्कुल बचना चाहिए और हरे पत्तों की सब्जी या सूप का सेवन करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here