Home Crime बवाना जेजे कॉलोनी में लूट के दौरान चाकू से गोदकर युवक की...

बवाना जेजे कॉलोनी में लूट के दौरान चाकू से गोदकर युवक की हत्या

212
0

असल न्यूज़। बाहरी उत्तरी दिल्ली के नरेला एनआईए थाना अंतर्गत हो रही लगातार वारदातें आए दिन नरेला एनआईए थाना अंतर्गत राहगीरों के साथ लूटपाट की वारदातों में काफी इजाफा हो रहा है बीती 24 दिसंबर की रात करीब 10:00 बजे बवाना जेजे कॉलोनी में काम से लौटकर घर आ रहे युवक के साथ लुटेरो ने सीने में चाकू मारकर मोबाइल फोन छीन लिया जिस युवक पर चाकू से वार किया गया उस युवक की मौके पर ही मौत हो गई मृतक की पहचान सलमान के रूप में हुई है जिसकी उम्र 22 साल बताई जा रही है मृतक सलमान बवाना जेजे कॉलोनी बी ब्लॉक का ही रहने वाला था।

मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में नरेला एनआईए थाना पुलिस की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि कुछ आरोपी फरार बताए जा रहे हैं लेकिन रात का अंधेरा होते ही आरोपियों के हौसले बुलंद हो जाते हैं और राहगीरों के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम देते हैं जहां एक तरफ दिल्ली पुलिस लगातार पेट्रोलिंग का दावा करती है वहीं दिल्ली पुलिस के पेट्रोलिंग का दावा नरेला एनआईए थाना अंतर्गत इलाके में फेल होते हुए नजर आ रहे हैं क्योंकि इस इलाके में राहगीरों के साथ अक्सर लूटपाट की वारदातें होती रहती है।

अक्सर आरोपियों के निशाने पर वह लोग होते हैं जो काम से लौटकर घर जा रहे होते हैं यहां पर कोई अनजान व्यक्ति उस इलाके से होकर गुजरता है तो आरोपी उसी के साथ लूट की वारदात को हथियार के बल पर अंजाम देते हैं आरोपी ना तो दिन देखते हैं ना ही रात बस वारदात को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here