Home Delhi NCR Delhi News: दिल्ली-शामली सहारनपुर सेक्शन में चलने वाली लोकल ट्रेनें निरस्त, इन...

Delhi News: दिल्ली-शामली सहारनपुर सेक्शन में चलने वाली लोकल ट्रेनें निरस्त, इन मार्गों पर चलेंगी स्पेशल ट्रेन

145
0

कोहरे के साथ-साथ अब निर्माण कार्य की वजह से भी यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी। रेलवे ने दिल्ली-शामली-सहारनपुर सेक्शन पर ट्रैफिक ब्लॉक लेने का निर्णय लिया है। इस वजह से कुछ ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द व परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है।

ट्रैफिक ब्लॉक की वजह से 28 से 30 दिसंबर तक ट्रेन संख्या 01617/01618 दिल्ली-शामली स्पेशल, ट्रेन संख्या 04023/04024 दिल्ली-कासीमपुर खीरी-दिल्ली स्पेशल ट्रेनें निरस्त रहेंगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 04020/04019 दिल्ली-शामली-दिल्ली स्पेशल 30 दिसंबर को निरस्त रहेगी। रेलवे कुछ ट्रेनों को इस दौरान मार्ग रोक कर चलाएगी।

इनमें मुख्य रूप से ट्रेन संख्या 04402 शामली-दिल्ली, ट्रेन संख्या 04521 दिल्ली-शामली स्पेशल ट्रेन शामिल है। ये ट्रेनें 28 व 29 दिसंबर को मार्ग में 45 से 100 मिनट तक रुक कर चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 14305 दिल्ली-हरिद्वार व ट्रेन संख्या 14306 हरिद्वार-दिल्ली एक्सप्रेस 30 दिसंबर को मार्ग में 90 से 60 मिनट रुक कर चलेगी।

उधर, कोहरे की वजह से कई ट्रेनें देरी से संचालित हुई। अयोध्या-दिल्ली एक्सप्रेस 4 घंटे देरी से चली तो लखनऊ-नई दिल्ली 3 घंटे की देरी से गंतव्य तक पहुंची। इसके अलावा लखनऊ मेल, श्रमजीवी, हैदराबाद-निजामुद्दीन, बरौनी-नई दिल्ली,दरभंगा-नई दिल्ली, ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस, पदमावत एक्सप्रेस के देरी से चलने की वजह से यात्रियों की परेशानी बढ़ी रही।

नई दिल्ली से कटड़ा के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रख रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। इनमें एक नई दिल्ली-श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच चलेगी। दूसरी स्पेशल ट्रेन आनंद विहार-दरभंगा के बीच चलेगी। नये साल पर अगर आप माता वैष्णो देवी का दर्शन करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है।

नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा (01635) स्पेशल ट्रेन 30 दिसंबर की रात 11:30 बजे चलेगी और अगले दिन पूर्वाह्न 11:20 बजे कटड़ा पहुंचेगी। वापसी में 01636 कटड़ा से नई दिल्ली के लिए एक जनवरी को देर रात 11:50 बजे चलकर अगले दिन पूर्वाह्न 11:40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वानानुकूलित, शयनयान व सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल ट्रेन मार्ग में सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मूतवी व उधमपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।

इसके अलावा एक अन्य ट्रेन आनंद विहार-दरभंगा के लिए द्वि साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलेगी। 05527 दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल 29 दिसंबर से 30 मार्च तक प्रत्येक बृहस्पतिवार व रविवार को चलेगी। दरभंगा से दोपहर 1:15 बजे चलकर यह ट्रेन अगले दिन दोपहर 1 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here