Home Crime बुराड़ी इलाके में फायरिंग में एक युवक की मौत

बुराड़ी इलाके में फायरिंग में एक युवक की मौत

262
0

दिल्ली के बुराड़ी इलाके में सोमवार देर रात दो युवकों पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं और फरार हो गए। गंभीर हालत में राजा (25) और मनोज (23) को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से दोनों को एलएनजेपी अस्पताल रेफर कर दिया गया।

इलाज के दौरान बुधवार शाम को मनोज ने दम तोड़ दिया। पुलिस को दिए बयान में राजा ने मुकुंदपुर के बाबू और मुकेश बौना नामक बदमाशों पर शूटर भेजकर हमला करवाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

मनोज अपने परिवार के साथ पिंकी चौधरी कालोनी, बुराड़ी में रहता था। इसके परिवार में पिता जगत सिंह व अन्य सदस्य हैं। राजा भी वहीं रहता है। इसके परिवार में पिता गामा सिंह व अन्य सदस्य हैं। दोनों दोस्तों का फाइनेंस का कारोबार था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here