कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक ऐसा मामला देखने को मिला था, जब एक शख्स ने लिखा कि उसने भिखारी को पैसा देने से इनकार कर दिया और वह कभी नहीं देगा. इसके बाद कई भिखारियों की कहानी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गई।
रास्ते में चलते हुए कई बार भिखारी टकरा ही जाते हैं और पैसे मांगने लगते हैं. हम उनको पैसे देते हैं लेकिन अंदाजा नहीं होता कि वे कितने अमीर या गरीब होते हैं. कुछ दिनों पहले भिखारियों की चर्चा सोशल मीडिया पर तब हुई जब एक शख्स ने लिखा कि नए साल पर रेजोल्यूशन होने वाले है और वह भिखारियों को पैसा नहीं देगा।
चर्चा में कैसे आया यह मामला
आपको बता दें कि जब यह शख्स ने सोशल मीडिया पर भिखारियों के बारे में लिखा तो लोग उसके ऊपर भड़क गए. उसके बाद यह ट्वीट डिलीट तो कर ही दिया लेकिन कुछ समय के लिए भिखारी ट्रेंड करने लगा. इस प्रतिक्रिया पर कुछ लोग पक्ष में नजर आए तो कुछ असहमत नजर आए. वहीं कुछ लोग भिखारियों की वायरल कहानियां भी ट्वीट करने लगे. इसी में एक ऐसे भिखारी की कहानी वायरल हुई जिसके पास करोड़ों की संपत्ति निकली।
भिखारी की कहानी
दरअसल, करोड़ों की संपत्ति वाले भिखारी की कहानी लेबनान के एक शहर की है. यह कहानी तीन साल पुरानी है लेकिन अब फिर से चर्चा में आई है. रिपोर्ट के अनुसार यह भिखारी एक शहर के कई इलाकों में बैठकर भीख मांगता था. फिर अचानक एक दिन जरूरी काम पड़ा और वह बैंक पहुंच गया. जिसके बाद उस बैंक में नगदी की समस्या हो गई. उसके बाद उस भिखारी के बारे में पता किया तो बैंक कर्मचारी चौंक गए और यह सोच में पड़ गया कि इसके पास इतना पैसा कहां से आया. कहा गया कि उसके खाते में करोड़ों रुपए हैं. हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई मामला सामने आई है।