दिल्ली स्थित इजरायल दूतावास में बुधवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां तैनात दिल्ली पुलिस के एक जवान ने आत्महत्या कर ली।
अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार जवान ने खुद की पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या की है। मृतक की पहचान अशोक कुमार के रूप में हुई है। अशोक कुमार दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत था।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुरुआती जांच में आत्महत्या की वजह खुलकर सामने नहीं आई है। पुलिस जांच पूरी होने से पहले कुछ भी कहने से बच रही है।