अमेरिका से लौट रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। फ्लाइट में नशे में धुत एक व्यक्ति ने महिला पर पेशाब कर दी। इस करतूत के बाद भी आरोपी महिला के साथ काफी देर तक खड़ा रहा। यात्रियों ने व्यक्ति को हटाने की कोशिश की, लेकिन जब व्यक्ति महिला के पास से नहीं हटा तो फ्लाइट के स्टाफ को इसकी जानकारी दी गई। इसके बाद क्रू मेंबरों ने व्यक्ति को हटाया।
एयर इंडिया ने इसकी शिकायत 28 दिसंबर को आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस को दी थी। आईजीआई एयरपोर्ट जिला डीसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि एयर इंडिया ने आज बुधवार को लिखित तौर पर शिकायत दी है। इस शिकायत के बाद आईजीआई एयरपोर्ट थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी व्यक्ति मुंबई का रहने वाला है और उसकी तलाश की जा रही है। एयरपोर्ट थाने से एक पुलिस टीम मुंबई भेजी गई है।