पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क के इलाके में सड़क दुर्घटना में दो युवकों की दर्दनाक मौत, तीसरे की भी मौत होने की बात कही जा रही है। हालांकि अभी तक तीसरे की मौत की पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि नहीं की है।
जानकारी के मुताबिक, यह दर्दनाक हादसा सीलमपुर थाना इलाके में देर रात दो बजे सामने आया है। तीनों युवक बाइक पर सवार थे और नंद नगरी से सीलमपुर खाना खाने जा रहे थे। इनको किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। बाइक सवार रितिक और विशाल राणा की मौत हो गई जबकि तरुण गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में घायल हैं पुलिस मामले की जांच कर रही है।