Home Crime LIVE Kanjhawala Case Live Updates: कंझावला मामले में नया मोड़, घटना में...

LIVE Kanjhawala Case Live Updates: कंझावला मामले में नया मोड़, घटना में दो लोग और शामिल, बार-बार बयान बदल रहे आरोपी

283
0

दिल्ली के कंझावला में हुए सड़क हादसे की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। डीसीपी की देखरेख में एसआईटी काम करेगी। वहीं, कंझावला मामले में दिल्ली पुलिस आज पांचों आरोपियों को रोहिणी कोर्ट में पेश करेगी।

हमारी 18 टीम काम कर रही हैं-पुलिस
सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि एक आरोपी के भाई को बचाने की कोशिश की। मामले में हमारी 18 टीम काम कर रही हैं। हमने 5 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

अमित के पास लाइसेंस नहीं था, सबूतों से छेड़छाड़ हुई: पुलिस
स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि पुलिस ने मामले में चश्मदीद गवाह का बयान दर्ज किया है। गाड़ी अमित ड्राइव कर रहा था। अमित के पास लाइसेंस नहीं था। उसके भाई ने दूसरे को पुलिस के सामने कार चलाने की बात कहने के लिए कहा था। सबूतों से छेड़छाड़ की गई है।

आरोपियों से पूछताछ की जा रही है- दिल्ली पुलिस
स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि हमने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान सामने आया है कि पांच नहीं सात आरोपी हैं। अमित के दो दोस्त भी मामले में आरोपी हैं। अन्य दो लोगों की तलाश में पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है। इनके नाम आशुतोष और अंकुश खन्ना हैं।

31 दिसंबर देर रात हुआ था हादसा
दिल्ली में हुआ यह हादसा एकदम अनोखा था। जिसमें शव कार के नीचे फंसा हुआ था। शव अपने आप कार से नीचे गिर जाए, इसके लिए आरोपी कार को उसी लोकेशन में घूमा रहे थे। आपको बता दें कि 31 दिसंबर देर रात स्कूटी सवार अंजलि और उसकी दोस्त निधि को कंझावला इलाके में एक कार ने टक्कर मार दी थी।

टक्कर लगने के बाद अंजलि कार के नीचे गिर गई थी, इससे उसका पैर कार में फंस गया था। जबकि उसकी दोस्त निधि दूसरी तरफ गिरी थी। आरोपी कार सवार युवक अंजलि को 13 किलोमीटर तक सड़कों घसीटते रहे। इसके बाद कंझावला थाना इलाके में कार में फंसे शव को निकालकर फरार हो गए थे। तब से अब तक पुलिस जांच में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। साथ ही रोजाना सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ रहे हैं।

पीसीआर वैन उस वक्त एक्टिव थी
फुटेज में एक महत्वपूर्ण बात यह भी है कि पीसीआर वैन उस वक्त एक्टिव थी और काम कर रही थी। हालांकि पीसीआर के सूत्र बताते हैं कि वो PCR वैन बलेनो कार को नहीं तलाश रही थी, बल्कि वो किसी अन्य झगड़े की कॉल पर जा रही थी। जिस जगह का यह फुटेज है उस इलाके में खेत होने की वजह से धुंध जैसी स्थित अक्सर बनी रहती है।

कंझावला मामले में एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया
दिल्ली के कंझावला मामले में एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस फुटेज में बलेनो कार के ठीक पीछे दिल्ली पुलिस की एक पीसीआर वैन भी गुजरती हुई दिख रही है। फुटेज के अनुसार, एक लोकेशन पर जहां टर्निंग पॉइंट और चौराहा जैसा पॉइंट बना है, वहां पुलिस की PCR वैन और बलेनो कार के बीच करीब 40 सेकंड का अंतर था। लेकिन उस दौरान भी बलेनो कार बेहद तेजी से गुजरती हुई दिख रही है। जबकि उसके विपरीत रूट यानी सामने की तरफ से PCR वैन भी उसी लोकेशन से गुजरती दिखाई दे रही है।

आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा अंजलि का परिवार
दिल्ली में सड़क हादसे का शिकार हुई अंजलि का परिवार आज सुबह साढ़े 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा।

Kanjhawala Case Live Updates: कंझावला मामले में नया मोड़, घटना में दो लोग और शामिल, बार-बार बयान बदल रहे आरोपी
दिल्ली के कंझावला में हुए सड़क हादसे की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। डीसीपी की देखरेख में एसआईटी काम करेगी। वहीं, कंझावला मामले में दिल्ली पुलिस आज पांचों आरोपियों को रोहिणी कोर्ट में पेश करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here