मोहाली पुलिस ने एक फार्मास्युटिकल कंपनी के मालिक को जान से मारने की धमकी देकर 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने खुद को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का साथी बताकर रंगदारी मांगी थी। इनमें एक एसी मैकेनिक और दूसरा उसका साथी है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चंडीगढ़ के मलोया कॉलोनी निवासी एसी मैकेनिक सूरज (20) और टैक्सी चालक मनदीप सिंह (32) के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश करके तीन दिन का रिमांड हासिल किया है। यह जानकारी पंजाब पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बुधवार को दी है।
पुलिस को दी शिकायत में फार्मा कंपनी के मालिक फेज 3बी2 निवासी अमित ने बताया कि उनको 30 दिसंबर, 2022 को एक व्यक्ति का फोन आया और उसने खुद को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का गुर्गा बताकर 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी न देने पर उसने जान से मारने की धमकी भी दी थी।
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि शिकायत के बाद एसएसओसी (स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल) ने तुरंत इस मामले की जांच शुरू की। जांच में सामने आया है कि आरोपी सूरज अपने साथी मनदीप सिंह के व्हाट्सएप नंबर का इस्तेमाल रंगदारी मांगने में कर रहा था। पुलिस स्टेशन एसएसओसी ने इस संबंधी केस दर्ज कर लिया है।
रंगदारी मांगने जाते समय ही दबोचा गया
एसएसओसी ने दोनों आरोपियों को वेरका चौक से उस समय गिरफ्तार किया जब वह अपने सहयोगी मनदीप सिंह (32) के साथ श्री आनंदपुर साहिब के गांव मंगेवाल से रंगदारी लेने जा रहा था। पुलिस ने उनके कब्जे से दो मोबाइल और एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद की है।
जिस घर में एसी ठीक करता, उसे ही बनाता था निशाना
एसएसओसी के एआईजी अश्विनी कपूर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी सूरज जब घरों, दुकानों या कंपनियों में एसी की मरम्मत के लिए जाता था तो अपना शिकार तय कर लेता था। घर के हालात देखकर वह आरोपियों से रंगदारी की रकम निर्धारित करता था। पुलिस ने उनके दोनों मोबाइल फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिए हैं। पुलिस रिमांड में यह भी पता लगाने की कोशिश करेगी कि आरोपियों ने और किस-किस से रंगदारी मांगी है।