Home Crime अंजलि केस का बड़ा खुलासा: निधि पर आगरा में है केस दर्ज,...

अंजलि केस का बड़ा खुलासा: निधि पर आगरा में है केस दर्ज, परिवार से निधि है बेदखल..

197
0

कंझावला कांड की एकमात्र गवाह निधि जब से इस मामले से जुड़ी उसे और उसके दावों को लेकर कई सवाल उठते रहे हैं। सबसे पहला सवाल तो ये उठ रहा था कि अगर अंजलि निधि की सहेली थी तो वह कैसे उसे मरता हुआ छोड़कर भाग आई। अगर भागी भी तो उसने पुलिस को समय रहते इसे लेकर कुछ क्यों नहीं बताया। लगभग दो दिन बाद जब पुलिस की जांच आगे बढ़ी तब उसके बारे में पता चल सका। अब इसी निधि को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है जिसकी पुष्टि निधि की मां ने की है। उन्होंने माना है कि निधि के खिलाफ आगरा में एक केस दर्ज है। आगे पढ़ें निधि को लेकर और क्या खुलासे हुए हैं…

निधि की मां ने बातचीत में बताया कि उनकी बेटी को उसके भाइयों ने परिवार से बेदखल कर दिया है। निधि कई साल से अपने परिवार से अलग रह रही है। जब उनसे पूछा गया कि ऐसा क्यों है तो उन्होंने कहा कि वह अपनी सहेलियों के साथ घूमती थी इसलिए भाइयों ने उसे अलग कर दिया लेकिन वह बेटी से मिलने जाती रहती हैं।

उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि उनकी बेटी के खिलाफ कुछ साल पहले आगरा में केस दर्ज हुआ था लेकिन उन्हें नहीं पता कि यह किस मामले में था। जानकारी के अनुसार निधि के खिलाफ ड्रग्स तस्करी के मामले में आगरा में केस दर्ज है। इस संबंध में अभी पुलिस अधिकारियों से स्पष्टीकरण नहीं मिल सका है।

आज पुलिस निधि को पूछताछ के लिए ले गई है। माना जा रहा है कि इसके बाद पुलिस इन तथ्यों का भी खुलासा कर सकती है। इस बीच निधि के पड़ोसी ने बताया है कि निधि ने उसे धमकी दी है कि उस रात के बारे में किसी से कुछ न कहे।

निधि को जान का खतरा, पुलिस तैनात
गुरुवार को अंजलि के परिवार वाले निधि के घर के बाहर आ गए। वहां तैनात पुलिसकर्मियों को उसे घर से बाहर निकालने के लिए कहा। लोगों ने निधि के खिलाफ नारेबाजी की। उस गली में रहने वाले भी अंजलि के परिवार वालों का साथ दे रहे थे। गली वालों ने उसके घर की बिजली की मैन लाइन बंद कर दी। ऐसे में निधि ने पुलिस वालों को अपनी सुरक्षा की मांग की है। उसका कहना है कि उसके घर के बाहर पुलिस वाले जरूर तैनात रहे। उसने लोगों पर हमला करने की आशंका जताई है। निधि के चश्मदीद होने के कारण पुलिस के दो से तीन जवान उसके घर के बाहर 24 घंटे तैनात हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here