राजधानी में रविवार रात दो अलग-अलग सड़क हादसों में 17 साल के किशोर समेत दो लोगों की मौत हो गई। तिमारपुर इलाके में कलस्टर बस ने बाइक सवार गोपी कुमार (24) को कुचल दिया। उसकी मौके पर मौत हो गई। दूसरा हादसा पूर्वी दिल्ली के मधु विहार इलाके में हुआ। यहां बाइक पर मोमोज खाने निकले दो किशोरों को डीटीसी बस ने टक्कर मार दी। हादसे में रिशु (17) की मौत हो गई जबकि 14 वर्षीय इसका ममेरा भाई बुरी तरह जख्मी हो गया। पुलिस ने दोनों ही मामलों में बस कब्जे में लेकर चालकों को गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं।
उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर में हुए हादसे में मृतक गोपी कुमार अपने परिवार के साथ सोनिया विहार, चौथे पुश्ते पर रहता था। वह पीरागढ़ी इलाके में एक शोरूम में काम करता था। रविवार रात को वह अपनी बाइक से घर लौट रहा था। इस बीच वह तिमारपुर थाने के पास ट्रक पार्किंग के पास पहुंचा। पीछे से आई कलस्टर बस ने उसको तेज टक्कर मार दी। हादसे में गोपी बुरी तरह जख्मी हो गया। उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बस कब्जे में लेकर चालक सोनीपत हरियाणा निवासी मोहित (26) को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरा हादसा मधु विहार में हुआ। यहां डीटीसी बस ने बाइक सवार दो नाबालिग भाइयों को टक्कर मार दी। हादसे में रिशु (17) की मौत हो गई। जबकि वेस्ट विनोद नगर निवासी 14 वर्षीय नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गया। उसने बताया कि वह रिशु के साथ मोमोज खाने निकले थे।