भजनपुरा इलाके के सुभाष मोहल्ला में पांच लाख रुपये की सुपारी लेकर महिला पर गोली चलाने वाली 17 साल की किशोरी के दो और साथियों को पकड़ने में पुलिस को कामयाबी मिली है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मुस्तफाबाद निवासी निजामुद्दीन व चांदबाग निवासी वसीम के रूप में हुई है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल ऑटो भी बरामद कर लिया है। पुलिस को पीड़ित महिला खुर्शीदा के सौतेले बेटे व मुख्य साजिशकर्ता नासिर की तलाश है। शनिवार शाम को एक 17 साल की लड़की ने परचून की दुकान पर मौजूद खुर्शीदा को गोली मार दी थी। दो गोलियां उनकी छाती के नीचे लगी। महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।
स्थानीय लोगों ने मौके से ही गोली चलाने वाली लड़की को दबोच लिया। उसे पिस्टल समेत पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि वारदात के समय किशोरी के साथ और लोग भी ऑटो में सवार होकर वहां पहुंचे थे। पुलिस ने ऑटो नंबर के आधार पर पता किया तो वह निजामुद्दीन नामक व्यक्ति का निकला।