दिल्ली जल बोर्ड के हैदरपुर जल शोधन संयंत्र-एक से जुड़े इलाकों में बृहस्पतिवार और शुक्रवार को पानी नहीं आएगा। दरअसल दिल्ली जल बोर्ड इस संयंत्र में कच्चे पानी की आपूर्ति करने वाली नई पाइप लाइनों को जोड़ने का कार्य कर रहा है। इस कारण दो दिन संयंत्र बंद रहेेगा।
दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार हैदरपुर संयंत्र बंद होने के कारण राजा गार्डन, बसईदारापुर, रघुबीर नगर, मादीपुर, पंजाबी बाग, रमेश नगर, ख्याला, मोती नगर, टैगोर गार्डन, तिहाड़ गांव, तिलक नगर, गुरु नानक नगर, विकास पुरी, राजौरी गार्डन, हरी नगर, सुभाष नगर, विष्णु गार्डन, सरस्वती विहार, शारदा निकेतन, सैनिक विहार, हर्ष विहार, लोक विहार, पीतमपुरा, वजीरपुर, केशवपुरम, अशोक विहार, वजीरपुर, सावन पार्क, सत्यवती कालोनी, शक्ति नगर, त्रिनगर, कन्हैया नगर, विश्राम नगर, नारंग कॉलोनी, चंदर नगर में पानी नहीं आएगा।
वहीं ओंकार नगर, जय माता मार्केट, शकूरपुर, महिंद्रा पार्क, कोहट एन्क्लेव, लोक विहार, चंदरलोक, हर्ष विहार, राजा पार्क, श्रीनगर, रामपुरा गांव, लॉरेंस रोड औद्योगिक क्षेत्र, रामपुरा, नीमड़ी कालोनी, भारत नगर, सहीपुर गांव, शालामार गांव, अंबेडकर कॉलोनी (हैदरपुर), दीपाली एन्क्लेव, पीतमपुरा, ज्वाला हेड़ी, मीरा बाग, वेस्ट एन्क्लेव, मंगोलपुरी, रानी बाग, पुष्पांजलि एन्क्लेव, संत नगर, शक्ति विहार, पश्चिम पुरी, आदि इलाकों में पानी नहीं आएगा।