राजधानी दिल्ली के जहांगीर पुरी थाना इलाके के जहांगीरपुरी आईटीआई के सामने एक युवक पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया मौका ए वारदात से फरार हो गए बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक भी जहांगीरपुरी इलाके का ही रहने वाला है जो कि अपने घर से निकला था जैसे ही पीड़ित युवक आई टी आई के पास पहुंचा तभी उस पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया बताया जा रहा है कि युवक के सगे भाई को कल इसी जगह पर बुरी तरीके से मारा पीटा गया था।
आरोप इलाके के ही रहने वाले कुछ दबंग लड़कों पर लग रहे हैं जो कि अपना माफिया गैंग चलाते हैं उन्हीं लोगों ने कल जिस व्यक्ति की पिटाई की थी आज उसके भाई के साथ मारपीट की वारदात को अंजाम दिया है जिसके बाद युवक को नजदीकी बाबू जगजीवन राम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जहां पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन कर रहे हैं साथी साथ जिन लोगों पर शक जताया गया है उनको पकड़ने के लिए भी पुलिस जानकारी जुटा रही है।