आम आदमी पार्टी एक बार फिर शनिवार को सड़क पर है। इस बार वह भाजपा के झुग्गियां तोड़ने के आदेश के खिलाफ दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रही है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।
आम आदमी पार्टी का आरोप है कि भाजपा ने एमसीडी चुनाव से पहले दिल्ली में झुग्गी वालों से ‘जहां झुग्गी-वहां मकान’ का वादा किया था और चुनाव के तुरंत बाद दिल्ली की सभी झुग्गियों को तोड़ने का आदेश जारी कर दिया।
इसे लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलान किया है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली की झुग्गियों को टूटने नहीं देगी।