नीति सैन। 14 महीने में तिहाड़ से छूटते ही आरोपी ने की कार की लूट वारदात नरेला थाना पुलिस ने 6 घंटे में किया गिरफ्तार। बदमाश ने अपने नाबालिग सहयोगी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद एसएचओ नरेला ने अपने स्टाफ को अलर्ट किया जिसके चलते इलाके में पेट्रोलिंग को भी तेज कर दिया गया जिसके बाद हेड कांस्टेबल नरेंद्र, हेड कांस्टेबल अभिषेक व उनके साथियों ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया तकनीकी जांच के बाद पुलिस ने बदमाश की पहचान कर ली और वारदात के छह घंटे बाद उसे नाबालिग साथी के साथ पकड़ लिया। उसके कब्जे से पुलिस ने वैन बरामद कर ली है। गिरफ्तार बदमाश पर पहले से तीन मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार बदमाश की पहचान नरेला निवासी किशन के रूप में हुई है।
आबकारी अधिनियम के मामले में वह 14 माह तिहाड़ जेल से बंद था। बुधवार को वह जेल से बाहर आया था। बृहस्पतिवार को पुलिस को सूचना मिली कि नरेला केंद्रीय विद्यालय के पास एक बदमाश ने चालक से मारपीट और उसे चाकू मारने की धमकी देकर उससे इको वैन लूट ली है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने लूटपाट का मामला दर्ज कर लिया। टीम ने जांच के दौरान घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला। जिसमें पुलिस को पता चला कि वारदात में किशन शामिल है। उसके बाद पुलिस ने उसपर निगरानी बढ़ाई और उसके ठिकानों पर दबिश दी। पुलिस ने करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद बदमाश को इलाके से गिरफ्तार कर लिया।
उसकी निशानदेही पर पुलिस ने नाबालिग को पकड़ लिया। किशन ने बताया कि एक दिन पहले ही जेल से निकाला है। अगले दिन वह नाबालिग के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। जांच के बाद पुलिस ने बताया की बदमाश किशन पर चोरी और शराब तस्करी के तीन मामले दर्ज हैं।