फेज-4 के तहत देश में मेट्रो का इकलौता रिंग कॉरिडोर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। तीनों कॉरिडोर पर करीब 33 फीसदी निर्माण पूरा हो चुका है। सबसे पहले मौजपुर-मजलिस पार्क के बीच 12.55 किलोमीटर के दायरे में 2025 में मेट्रो सेवा की शुरुआत होगी।
पिंक लाइन के विस्तार के बाद करीब 70 किमी के रिंग कॉरिडोर पर यात्रियों को मेट्रो की सुविधा उपलब्ध होंगी। इससे रिंग रोड के आसपास रहने वालों को मेट्रो की कनेक्टिविटी होगी। नई तकनीक से लैस फेज-4 के तीनों कॉरिडोर पर मेट्रो बगैर चालक दौड़ेगी। पिंक लाइन के विस्तार पर मौजपुर-मजलिस पार्क के बीच मेट्रो लाइन का निर्माण किया जा रहा है।
इसके लिए यमुना के ऊपर दिल्ली के पांचवें पुल का भी सिग्नेचर ब्रिज पर निर्माण चल रहा है। इस कॉरिडोर के तैयार होने से पूर्वी और उत्तर पूर्वी दिल्ली के बड़े हिस्से से रिंग रोड से कनेक्टिविटी और बेहतर हो जाएगी। आरके आश्रम-जनकपुरी(पश्चिम) और तुगलकाबाद-एयरोसिटी कॉरिडोर पर भी मेट्रो निर्माण का काम तेजी से चल रहा है।
सार्वजनिक स्थलों से मेट्रो की बढ़ेगी कनेक्टिविटी
मेट्रो परिचालन शुरू होने से यात्रियों को आनंद विहार रेलवे स्टेशन, आनंद विहार आईएसबीटी, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के अलावा साउथ एक्सटेंशन, आईएनए, लाजपत नगर सहित दिल्ली के कई मार्केट और शिक्षण संस्थानों से भी मेट्रो की कनेक्टिविटी होगी। रिंग कॉरिडोर के बनने से रिंग रोड के दोनों तरफ रहने वालों को मेट्रो की सुविधा मिलने लगेगी।
तेजी से बढ़ता मेट्रो विस्तार
पिंक लाइन के विस्तार के बाद पिंक लाइन में मौजपुर-मजलिस पार्क के बीच मेट्रो चलने लगेगी।
इसके बाद पिंक लाइन पर तैयार होने वाले मेट्रो रिंग कॉरिडोर की लंबाई 70 किलोमीटर हो जाएगी।
फिलहाल पिंक लाइन पर करीब 59 किलोमीटर में मेट्रो का परिचालन हो रहा है।
मेट्रो के मुताबिक मजलिस पार्क-मौजपुर के बीच पिंक लाइन पर आठ स्टेशन तैयार किए जा रहे हैं।
नए कॉरिडोर पर सेवाएं शुरू होने से भजनपुरा, यमुना विहार, खजूरी खास, सुरघाट, सोनिया विहार, जगतपुर गांव, झड़ौदा माजरा और बुराड़ी स्टेशन से यात्रियों को मेट्रो की सुविधा उपलब्ध होगी।
फिलहाल पिंक लाइन पर मजलिस पार्क और शिव विहार के बीच 38 स्टेशनों से होकर मेट्रो चलती है। मौजपुर-मजलिस पार्क कॉरिडोर के जुड़ने के बाद यह कॉरिडोर का देश का सबसे लंबा मेट्रो रिंग कॉरिडोर बन जाएगा।