दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हथियार तस्करी करने वाले दो अलग-अलग गिरोह का खुलासा कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गांव खितवांस, महरोनी, ललितपुर, यूपी निवासी रोहित कुमार, पवन कुमार, अनाज मंडी, पटियाला, पंजाब निवासी सन्नी और हर्षदीप के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 10 पिस्टल, 10 अतिरिक्त मैगजीन के अलावा आठ तमंचे बरामद किए हैं। आरोपी सेंधवा और बुरहानपुर, मध्य प्रदेश से हथियार लेकर दिल्ली आए थे। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
स्पेशल सेल के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पीएस कुशवाहा ने बताया कि एसीपी अत्तर सिंह व अन्यों की टीम को सूचना मिली कि अवैध हथियारों के साथ कुछ बदमाश बारापुला, निजामुद्दीन के पास आने वाले हैं।

सूचना के बाद एक टीम का गठन कर तीन आरोपी रोहित, पवन कुमार और हर्षदीप को दबोच लिया गया। चौथे आरोपी सन्नी को हर्षदीप की निशानदेही पर निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के पास से दबोच लिया गया। इनके पास से 18 पिस्टल, तमंचे व 10 मैगजीन बरामद हुई। आरोपी पिछले चार सालों के दौरान 400 से अधिक हथियार सप्लाई कर चुके हैं।