Home Crime Delhi Crime: दिल्ली में सीरियर ब्लास्ट की कॉल करने वाला निकला शराबी,...

Delhi Crime: दिल्ली में सीरियर ब्लास्ट की कॉल करने वाला निकला शराबी, 6 घंटे की मशक्कत के बाद दिल्ली पुलिस को लोकेशन मिली

212
0

राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस की रात (तड़के) दिल्ली में सीरियर ब्लास्ट की एक कॉल ने सुरक्षा एजेंसियों, दिल्ली पुलिस और इंटेलिजेंस एजेंसियों के ठंड में पसीने छुड़ा दिए। जिस शख्स ने कॉल की, उसने दावा किया कि वह एक जागरूक नागरिक है और कुछ लोगों द्वारा बड़े हमले की तैयारी के लिए भारी मात्रा में विस्फोटक इकठ्ठा किया गया है। रात भर करीब 6 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस कॉलर तक पहुंची। मालूम चला कॉल करने वाला नशे का आदी है। दारू के नशे में पहले अक्सर पत्नी को मारता पीटता था। टॉर्चर से तंग आकर पत्नी उसके एक जानकार के साथ रहने लगी। लिहाजा ऐसे में उस जानकार से बदला लेने की नीयत से और उसे फंसाने के लिए पति ने कॉल की थी। पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। मामला साफ होने पर सुरक्षा एजेंसियों ने राहत की सांस ली।

यह पूरा वाकया हुआ यूं कि 26 जनवरी के तड़के रात 12:57 बजे साउथ डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूम को कॉल मिली। कॉलर ने बताया कि संगम विहार गली नंबर 3, रतिया मार्ग चिराग दिल्ली में एक शख्स, उसका भाई और उसका पिता, ये तीनों लोग आज 26 जनवरी पर सीरियल बम धमाके का प्लान बना चुके हैं। इन्होंने गोला बारूद इकठ्ठा कर लिया है। अब हमला होने वाला है।

चूंकि कुछ ही घंटे में परेड का भव्य समारोह था। दिल्ली में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बंदोबस्त है। ऐसे में सुरक्षा बंदोबस्त में कैसे चूक हो सकती है। कॉल मिलने पर सुरक्षा एजेंसियां, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल एक्टिव हुई। थाना संगम विहार एसएचओ और उनकी टीम, बताए गए इनपुट के आधार गली नंबर 3 में पहुंची। लोकेशन के आधार पर आसपास काफी तलाश किया, वहां कॉल के जैसा कुछ भी मौके पर नहीं मिला। ना ही वह कॉलर मिला। कॉलर से फोन पर बात करने पर वह गाली गलौज करने लगा। उसके फोन की लोकेशन कोटला मुबारकपुर की आ रही थी। सीनियर पुलिस अफसर, संबंधित थाने के एसएचओ व अन्य स्टाफ गुरुवार तड़के कॉलर की तलाश में कोटला मुबारकपुर पहुंचे। वहां भी कॉलर ट्रेस नहीं हुआ।

बाद में लोकेशन छानते हुए पता चला है कि कॉलर 2017-18 मे संगम विहार में किराए पर रहता था। दारू पीकर अपनी वाइफ को पीटता था। बाद में उसकी वाइफ उन्हीं के मकान में रहने वाले एक युवक के साथ रहने लग गई है। तब से ही पति उस युवक और उसके परिजनों के खिलाफ झूठी कॉल करता रहता है। गणतंत्र दिवस पर भी ऐसा ही उसने किया। पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here