Home Crime केशवपुरम इलाके में हुआ कंजावला जैसा कांड, कार सवार स्कूटी को 350...

केशवपुरम इलाके में हुआ कंजावला जैसा कांड, कार सवार स्कूटी को 350 मीटर तक घसीटता रहा

147
0

दिल्ली में कार से लोगों को घसीटने के मामले थम नहीं रहे हैं। कंझावला और राजौरी गार्डन के बाद ताजा मामला केशवपुरम इलाके है। यहां कार से टकराने के बाद स्कूटी सवार उछलकर गाड़ी की छत पर जा गिरा। इसके बाद कार सवार युवक को करीब 350 मीटर की दूरी तक ले गया। पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, केशवपुरम इलाके में एक कार स्कूटी से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी सवार हवा में उछलकर कार पर जा गिरा। इसके बाद कार चालक ने स्कूटी सवार को करीब 350 मीटर तक गाड़ी दौड़ाई। घटना सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि इससे पहले एक जनवरी को कंझावला में अंजलि नाम की लड़की को करीब 13 किमी. तक घसीटा था, जिससे लड़की की दर्दनाक मौत हो गई। इसके बाद 14 जनवरी को दिल्ली के राजौरी गार्डन में हार्न बजाने को लेकर हुए विवाद में बीचबचाव करने वाले युवक को आरोपी ने अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से रौंदने की कोशिश की थी। युवक अपना बचाव करते हुए कार के बोनट पर वाइपर पकड़ कर लटक गया था।

इस दौरान चालक कार को आड़ा-तिरछा चलाकर युवक को नीचे गिराने और कुचलने की कोशिश करता रहा था। वह कार को तेज रफ्तार से पांच सौ मीटर तक दौड़ाता रहा। लोगों के कार का पीछा करने पर आरोपी ब्रेक लगाकर युवक को कार से नीचे गिरा दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here