Home Delhi नरेला MCD ऑफिस पर बीजेपी की पार्षद अंजू अमन ने किया विरोध...

नरेला MCD ऑफिस पर बीजेपी की पार्षद अंजू अमन ने किया विरोध प्रदर्शन

173
0

नरेला में वार्ड नंबर 29 के स्थानीय लोगों ने नरेला एमसीडी जोन का घेराव कर प्रदर्शन किया. बड़ी संख्या में एकजुट हुए प्रदर्शनकारियों ने हाउस टैक्स के नोटिस को लेकर निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, और डीसी समेत निगमकर्मियों पर भ्रष्टाचार के भी गंभीर आरोप लगाए. इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही नव निर्वाचित निगम पार्षद अंजू देवी ने सख्त चेतावनी देते हुए ये साफ कर दिया कि अगर एमसीडी द्वारा इस तरह की कार्यवाही पर रोक नहीं लगाई गई तो आगे यह प्रदर्शन उग्र रूप भी ले लेगा.

दिल्ली में निगम प्रशासन और आमजन एक बार फिर से आमने सामने खड़े हो गए हैं. अभी सदर इलाके में सीलिंग का मुद्दा शांत भी नहीं हुआ है कि दिल्ली के नरेला इलाके में निगम प्रशासन के खिलाफ स्थानीय लोग अब सड़क पर उतर गए हैं. सोमवार को बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने नरेला जोन के निगमकर्मियों पर भ्रष्टाचार जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए नरेला जोन का घेराव किया. दरअसल सोमवार को बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने निगम पार्षद अंजू देवी के नेतृत्व में प्रशासन के खिलाफ लामबद्ध होते हुए जमकर अपना आक्रोश दिखाया.

नरेला जोन के बाहर बड़ी संख्या में रोष प्रकट कर नरेला में क्षेत्र के लोगों ने हल्ला बोला. प्रदर्शनकारियों ने नरेला जोन की डीसी समेत जेई और हाउस टैक्स अधिकारियों पर भ्रष्टाचार जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए नरेला डीसी कार्यालय का घेराव किया. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि हाउस टैक्स के नाम पर निगम प्रशासन द्वारा आमजन को परेशान किया जा रहा है. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही नव निर्वाचित निगम पार्षद अंजू देवी ने कहा कि इस बाबत कई बार जोन के डीसी को अवगत कराया गया है, लेकिन इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकाला जा सका.

प्रदर्शनकारियों ने पोस्टर और बैनर के माध्यम से अपना आक्रोश दिखाते हुए जोन की डीसी से इस्तीफे की भी मांग की. अंजू देवी ने कहा कि क्षेत्र में सुविधा के नाम पर स्थिति शून्य है, बावजूद इसके हाउस टैक्स के नाम पर नोटिस भेज कर लोगों को परेशान किया जा रहा है. इस दौरान सभी ने निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि नरेला जोन के निगमकर्मियों द्वारा हाउस टैक्स के नाम पर मनमानी वसूली कर आमजन को परेशान करने का काम किया जा रहा है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह तो केवल एक सांकेतिक प्रदर्शन था, अगर इसके बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आगे बड़े स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा.

आपको बता दें कि दिल्ली के अलग अलग इलाकों में एमसीडी के इस रवैए से परेशान लोग सड़क पर उतर कर निगम प्रशासन के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं. एमसीडी के खिलाड़ी नारेबाजी कर लोग बेवजह परेशान करने का आरोप लगा रहे हैं. ऐसे में देखना होगा कि लोगों के बढ़ते आक्रोश के बाद निगम द्वारा आमजन को राहत मिल पाती है, या फिर एमसीडी द्वारा इस तरह की कार्यवाही आगे भी बदस्तूर जारी रहेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here