बाहरी जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने दिल्ली व दिल्ली के बाहर के गैंगस्टरों को हथियार सप्लाई करने वाले गैंग का भंडाफोड़ कर गैंगस्टर व उनको हथियार सप्लाई करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।गैंगस्टर की पहचान मंगोलपुरी के रोहित उर्फ कालिया व तस्करों की पहचान प्रेम नगर-3 के बबलू व नांगलोई के राजधानी पार्क के विकास के रूप में हुई है।आरोपितों के पास से तीन देसी कट्टे व पांच कारतूस बरामद किए गए हैं।पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि तस्कर हथियारों को कहां-कहां सप्लाई कर रहे थे।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जानकारी मिली थी कि गैंगस्टर रोहित उर्फ कालिया सुल्तानपुरी इलाके में अवैध हथियार लेकर आने वाला है। आरोपित को पकड़ने के लिए स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। टीम में एएसआइ भारत भूषण, हेड कांस्टेबल तिरेंद्र, दीपक व कांस्टेबल आर्यदीप शामिल थे।पुलिस टीम ने सुल्तानपुरी के बीसी ब्लाक पार्क के पास जाल बिछाया। कुछ देर बाद रोहित स्कूटी पर सवार होकर आया व स्कूटी खड़ी कर उसी पर बैठ गया। पुलिस कर्मियों ने बिना समय गवाए उसे पकड़ लिया। जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से देशी पिस्टल व दो कारतूस बरामद किए गए। स्कूटी भी चोरी की पाई गई।इसके बाद सुल्तानपुरी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ के दौरान आरोपित रोहित ने बताया कि 25 नवंबर 2022 से उसे दिल्ली से तड़ी पार कर दिया गया था। सुल्तानपुरी व मंगोलपुरी में अपना दबदबा कायम करने के लिए उसने अपने सहयोगी डब्बू कुमार उर्फ बबलू और विकास उर्फ कुकू से अवैध हथियार खरीदा। इसके बाद बबलू को निहाल विहार से गिरफ्तार कर लिया गया।उसके पास से देसी पिस्टल व दो कारतूस बरामद हुए। विकास को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर पिस्टल व कारतूस बरामद कर लिया गया।