Home Crime पुलिस की गिरफ्त में शाहरुख खान: ATM को काटकर उड़ाए लाखों रुपये,...

पुलिस की गिरफ्त में शाहरुख खान: ATM को काटकर उड़ाए लाखों रुपये, कैश चुराने का तरीका कर देगा हैरान

119
0

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एटीएम काटकर नकदी चुराने वाले मेवात के गिरोह के बदमाश शाहरुख खान (22) को गिरफ्तार किया है। पुलिस तीन बदमाशों को पहले गिरफ्तार कर चुकी है। गिरोह के बदमाश दिल्ली, मध्यप्रदेश व अन्य राज्यों में पांच से ज्यादा एटीएम को काटकर 87 लाख रुपये चुरा चुके हैं। पुलिस ने आरोपी के पास से सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल व दो कारतूस बरामद किए हैं।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार दिल्ली में एटीएम काटकर नकदी चुराने की घटनाओं को देखते हुए एसीपी अत्तर सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर रंजीत सिंह की टीम गठित की गई। तीन महीने की जांच के बाद पुलिस को 27 जनवरी को सूचना मिली कि गिरोह का बदमाश शाहरूख जीत सिंह मार्ग, अधचीनी में आएगा। पुलिस ने यहां घेराबंदी कर गांव सोंध, जिला नूंह निवासी शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी अपने साथियों के साथ छह महीने में दिल्ली व मध्यप्रदेश में पांच एटीएम को काटकर 87 लाख रुपये से ज्यादा चुरा चुका है। गिरोह के बदमाश ऐसे एटीएम को निशाना बनाते थे जिन पर सुरक्षा गार्ड नहीं होते थे।

आरोपी वारदात करने से पहले रेकी करते थे। इसके बाद सीसीटीवी पर काले रंग का स्प्रे छिड़क देते थे। फिर गैस कटर से एटीएम को काटकर कैश ट्रे चुरा लेते थे। आरोपी पेशे से ड्राइवर है। यही अन्य आरोपियों को गाड़ी चलाकर वारदात वाली जगह पर ले जाता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here