तकनीकी रूप से मजबूत बनाने और पुलिस हाउसिंग ढांचे के प्रति पुलिसकर्मियों के संतोष का स्तर बढ़ाने के लिए दिल्ली पुलिस के बजट में इस साल बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली पुलिस को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए घोषित किए गए बजट प्रावधानों के तहत 11,932.03 करोड़ रुपये मिलेंगे। ये पिछले साल के मुकाबले करीब साढ़े 15 फीसदी अधिक है। पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में दिल्ली पुलिस को कुल 10,355.29 करोड़ रुपये मिले थे। इस तरह दिल्ली पुलिस को पिछले साल के मुकाबले 1,576.29 करोड़ रुपये अधिक मिले हैं।
दिल्ली पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 10,642.11 करोड़ रुपये पुलिसकर्मियों के वेतन, बिजली-पानी, फोन बिल, इमारतों का किराया, ऑफिस स्टेशनरी और देखभाल से जुड़े अन्य मदों में खर्च किए जाएंगे। दिल्ली पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के तहत पुलिसकर्मियों के रहने के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त नए मकान बनाने की प्रक्रिया को तेज किया जा रहा है। इसे देखते हुए बजट में 270 करोड़ रुपये केवल पुलिस इन्फ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के लिए अलग से खर्च किए जाएंगे।
इसमें कार्यालय इमारत के साथ-साथ नई आवासीय इमारत का निर्माण भी किया जाएगा, ताकि पुलिस हाउसिंग के प्रति पुलिसकर्मियों के संतोष के स्तर में बढ़ोतरी हो। पीपीपी मोड पर नए पुलिस मुख्यालय के ऑपरेशन और मेंटेनेंस के लिए भी इसी मद में से पैसा खर्च किया जाएगा। यहां बता दें कि पिछले वर्ष 2022-23 में भवन निर्माण के लिए 259 करोड़ रुपए दिए गए थे। पुलिस के आधुनिकीकरण के लिए 264.12 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। पिछले साल यह बजट 152.52 करोड़ था। पिछले साल के मुकाबले यह बजट 111.50 करोड़ अधिक है।
कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए खर्च होंगे 1019.92
दिल्ली में कानून व्यवस्था, संचार और निगरानी के सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए बजट में से 1019.92 करोड़ रुपये खर्च होंगे। नए सीसीटीवी कैमरे खरीदे जाएंगे। कानून व्यवस्था को बनाए रखने और उसके आधुनिकीकरण के लिए कई तरह की आधुनिक तकनीक पर आधारित उपकरण खरीदने और कम्युनिकेशन सिस्टम को अपग्रेड करने के लिए डिजिटल ट्रंकिंग रेडियो सिस्टम पर यह रकम खर्च होगी। इसके अलावा इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए भी जरूरी उपकरण खरीदे जाएंगे और पुलिसिंग काम के लिए अलग-अलग तरह की नई गाड़ियां खरीदने व अन्य उपकरणों पर रकम खर्च होगी।