दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में दो पांच और छह साल की बच्चियों का अपहरण कर दुष्कर्म के प्रयास की खबर सामने आ रही है। गनीमत रही कि आरोपी की हरकत को लेकर लोगों को पता चल गया और बच्चियां बच गईं।
जानकारी के अनुसार उत्तम नगर में दोनों बच्चियां परिजनों के साथ जन्मदिन के समारोह में शामिल होने आई थीं। इस बीच आरोपी फुसलाकर दोनों बच्चियों को अपने साथ ले गया और उनके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की।
अब तक मिली खबर के अनुसार बच्चियों के शोर मचाने पर समारोह में आई भीड़ ने उनकी आवाज सुन ली और जिस दिशा से आवाज आ रही थी वहीं पहुंचे। आरोपी को देख भीड़ ने अपना आपा खो दिया और आरोपी की पिटाई कर दी।