Home Crime Delhi: कार में बैठे युवक-युवती को टोका तो हवलदार को पीटकर चाकू...

Delhi: कार में बैठे युवक-युवती को टोका तो हवलदार को पीटकर चाकू मारा, बीच-बचाव में आए शख्स पर भी किया हमला

123
0

नजफगढ़ में कार में बैठे युवक-युवती को टोकना एक हवलदार को भारी पड़ गया। युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर पहले हवलदार को लाठी डंडो से पीटा, फिर चाकू गोदकर घायल कर दिया। बीच-बचाव में आए एक युवक को भी हमलावरों ने पीट दिया।

जैमिनी पार्क एक्सटेंशन निवासी सुनील कुमार दिल्ली पुलिस में बतौर हवलदार कार्यरत हैं। इनकी तैनाती पालम थाने में है। पुलिस को दी शिकायत में सुनील ने बताया कि 30 जनवरी की शाम एक सफेद रंग की कार गली में आकर खड़ी हुई। काफी देर तक कार में कोई हरकत नहीं होने पर सुनील को शक हुआ। उन्होंने इस बात की जानकारी कॉलोनी के आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों को दी। प्रधान जितेंद्र व उपप्रधान अजय वहां पहुंचे। तीनों ने कार के अंदर बैठे शख्स को दरवाजा खोलने को कहा। कार में एक युवक और युवती बैठे हुए थे। दोनों ने कार का दरवाजा नहीं खोला। इतने में युवक कार को अचानक स्टार्ट कर बैक करते हुए वहां से फरार हो गया।

तीनों शख्स कार की चपेट में आने से बाल बाल बच गए। कुछ देर बाद स्कूटी और बाइक से कुछ युवक वहां पहुंचे। एक युवक ने इनसे पूछा कि किसने उसकी कार पर ईंट मारी थी। इन लोगों ने कहा कि उन्होंने ईंट नहीं मारी है। सुनील ने कहा कि वह दिल्ली पुलिस में हैं और समझाने की कोशिश की। लेकिन आरोपियों ने सुनील को डंडों से पीट दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here